कल बंद रहेंगे येलो लाइन के दो मेट्रो स्टेशन

DelhiMetroYellowLine-file-image.jpg

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के तहत हर साल की तरह इस साल भी 29 जनवरी को विजय चौक (Vijay Chowk) पर बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) सेरिमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। इसके लिए किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों का असर मेट्रो (Metro) की येलो लाइन (Yellow line) दो स्टेशन पर भी पड़ेगा। बुधवार को दोपहर बाद इन दोनों स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी।

डीएमआरसी (DMRC) के अनुसार, येलो लाइन (Yellow line) का उद्योग भवन (Udyog Bhavan) स्टेशन बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान उद्योग भवन (Udyog Bhavan) स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी। वहीं केंद्रीय सचिवालय (Central secretariat) स्टेशन शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा, जबकि दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच भी लोग इस स्टेशन के सिर्फ गेट नंबर 1 से ही बाहर आ-जा सकेंगे और बाकी सभी गेट बंद रहेंगे।

हालांकि दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच भी इस स्टेशन पर ट्रेनें रुकेंगी और स्टेशन के अंदर लोग येलो (Yellow) और वॉइलेट लाइन (Violet line) के बीच इंटरचेंज कर सकेंगे, लेकिन स्टेशन से बाहर निकलने या बाहर से स्टेशन के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी। शाम 6:30 बजे के बाद दोनों स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top