दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में

sporatfileimage.jpg

बीते रविवार को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट  का निधन हो गया। 41 साल के कोबी ब्रायंट की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में हुई। इस हादसे में कोबी के साथ उनकी बेटी का भी निधन हो गया। खेल जगत में भी कोबी ब्रायंट की मौत के बाद शौक की लहर छा गई है।

कोबी ब्रायंट की मौत पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी दुख जताया। कोबी ब्रायंत की मौत पर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, इस खबर से गहरे सदमे में हूं। बचपन की ऐसी कई यादें हैं जब मैं इस जादूगर को कोर्ट में खेलते हुए देखने के लिए सुबह उठता था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। श्रद्धांजलि।

कैसे हुआ ये भयानक हादसा

खबरों के अनुसार लॉस एंजिलिस से लगभग 55 किमी दूर हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश हुआ। अचानक हवा में हेलीकॉप्टर में आग लग गई जिसकी वजह से चक्कर खाकर हेलीकॉप्टर नीचे जमीन पर गिर गया और उसमें मौजूद सारे लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोबी ब्रायंट का यह हेलीकॉप्टर पर्सनल था। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अचानक हेलीकॉप्टर में आग कैसे लग गई।  इसकी जांच अभी चल रही है।

कोबी ब्रायंट थे स्टार खिलाड़ी

नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन एनबीए में कोबी 20 साल तक रहे। कोबी ने अपने कैरियर में 5 चैंपियनशिप्स जीतीं। कोबी ऑल स्टार 18 बार नामित हुए थे। कोबी साल 2016 में वह रिटायर हुए थे और उस दौरान उनके नाम एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर का खिताब था। 2008 और 2012 ओलंपिक में कोबी ब्रायंट ने यूएसए टीम की तरफ से खेलते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top