दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

aap-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)  के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों  (AAP Candidates List) की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी पुरानी सीट नई दिल्ली (New Delhi) और पटपड़गंज से ही मैदान में है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में फिलहाल 4 सीट बीजेपी के पास है, जबकि 5 आप विधायक पार्टी छोड़ जा चुके हैं। बची हुई 61 सीटों में से पार्टी ने 15 विधायकों के टिकट काटे हैं।

मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में मंजूरी के बाद जो सूची जारी हुई है, उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनका पूरे मंत्रिमंडल का नाम शामिल है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, 46 मौजूदा विधायकों और एक पुराने हारे हुए उम्मीदवार पर पार्टी ने भरोसा जताया है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके तीन उम्मीदवारों आतिशी, दिलीप पांडेय और राघव चड्ढा को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इन्हें मौजूदा विधायकों को टिकट काटकर चुनावी दंगल में उतारा गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समते कैलाश गहलोत, सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम समेत अन्य सभी मंत्री अपनी पुरानी सीट पर ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने पिछली बार 6 महिलाओं की तुलना में इस बार आठ महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी का कहना है कि वह चुनाव घोषणा के बाद कराए गए सर्वे के आधार पर टिकट के नामों का फैसला किया है। जिस सीट पर जो मजबूत उम्मीदवार था उसे टिकट दिया गया है। जहां मौजूदा विधायक की स्थिति कमजोर थी, वहां नए उम्मीदवार उतारे गए हैं।

23 नए उम्मीदवारों में बदरपुर से पार्टी ने राम सिंह नेताजी और गांधीनगर से नवीन चौधरी को टिकट दिया गया है। इनके सहारे स्थानीय समीकरणों के साथ गुर्जर वोटरों को साधने का प्रयास किया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा को द्वारका से दंगल में उतारा गया है। संजीव झा, ऋतुराज और विनय मिश्रा जैसे नेताओं के जरिए पूर्वांचल को साधने की कोशिश की गई है।

पार्टी ने इस बार महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया है। वर्ष 2015 में हुए चुनावों में पार्टी ने छह महिलाओं को टिकट दिया था। इस बार यह संख्या बढ़ाकर आठ की गई है। चांदनी चौक से जीती अलका लांबा कांग्रेस में चली गई थीं। पिछली बार की पांच महिलाओं के अलावा पार्टी ने वरिष्ठ नेता आतिशी, धनवंती चंदेला और राजकुमारी ढिल्लन को टिकट दिया है।

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top