ताजमहल: ट्रंप के आगरा जाने पर गहराया सस्पेंस

trump-and-melania-reutersfile-image.jpg

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के स्वागत के लिए आगरा तैयार है, लेकिन वह ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करेंगे या नहीं यह अब तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। वाइट हाउस की ओर से जारी 24 फरवरी के शेड्यूल में ट्रंप का आगरा दौरा भी शामिल है। हालांकि, भारत सरकार के सूत्रों का कहना है ट्रंप और मोदी आगरा का प्लान बदल सकते हैं।

सबरमती आश्रम जाएं या करें ताज के दीदार, संशय में वाइट हाउस

ट्रंप के ताज महल (Taj Mahal) दौरे पर संशय की एक वजह समय का अभाव भी है। वाइट हाउस चाहता है कि ट्रंप जल्दी अहमदाबाद से निकलें। तभी वह टाइम पर ताज महल के दीदार कर पाएंगे। 24 को ट्रंप दोपहर तक भारत आएंगे। यहां एयरपोर्ट (Airport) से स्टेडियम (Stadium) तक उन्हें पीएम मोदी के साथ रोड शो करना है, जो करीब 22 किलोमीटर का है। इसी बीच उन्हें साबरमती आश्रम भी जाना है। इसपर अधिकारी कहते हैं, ‘रोड शो और स्टेडियम (Stadium) का प्रोग्राम कम से कम 4 घंटे का है। इसमें ही चार बज जाएंगे। ऐसे में आगरा (Agra) जाकर ताज महल (Taj Mahal) देखना बड़ा भागमभाग वाला होगा।’

36 घंटे का है दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड (Donald) ट्रंप (Trump) भारत के अपने दो दिन के दौरे (करीब 36 घंटे) पर ट्रंप (Trump) गुजरात के अहमदाबाद के बाद दिल्ली (Delhi) आएंगे। दिल्ली (Delhi) पहुंचने से पहले वह आगरा (Agra) जाएंगे या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ट्रंप (Trump) अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट (Cricket) स्टेडियम (Stadium) में एक इवेंट का हिस्सा लेंगे और फिर साबरमती आश्रम जा सकते हैं। ट्रंप (Trump) के साथ उनकी पत्नी मेलिनिया ट्रंप भी भारत आएंगी। वह दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल में भी जाएंगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top