पुलिस और वकिलों में तनी: देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन 

Delhi-Police-Protest.jpg

नई दिल्ली New Delhi : तीस हजारी कोर्ट Tis Hazari Court में झड़प के बाद देश के विभिन्न कोर्टों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस के जवान हड़ताल पर हैं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वॉर्टर Delhi Police Headquarters के बाहर पुलिसवाले एकत्रित हुए। वहां आईटीओ वाली सड़क ब्लॉक करके प्रदर्शन किया जा रहा है। 

पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मिलने की है मांग 

पुलिसवालों की डिमांड है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik वहां आकर उनसे मिलें और उन्हें न्याय मिले। तीस हजारी कोर्ट से शुरू हुई हिंसा के बाद ऐसे ही मामले विभिन्न कोर्ट से सामने आए। सोमवार को साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिसवालों को पीटने की विभिन्न घटनाएं हुईं। दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के बाद यूपी में भी वकीलों और पुलिस के बीच टकराव हो गया था। सोमवार को यूपी के कानपुर में वकीलों ने एसएसपी दफ्तर पर पथराव किया और उन्होंने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिसवाले उनपर हो रहे इन हमलों के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिसवालों की डिमांड है कि उनपर हमले करनेवालों पर ऐक्शन लिया जाए।

आईपीएस एसोसिएशन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया 

कानून की रक्षा करने वाले और कानून को प्रैक्टिस करने वाले आपस में लड़े-भिड़े तो इसकी हर तरफ से निंदा हुई। वहीं, आईपीएस एसोसिएशन Indian Police Service (IPS) Association ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। असोसिएशन ने अपील की है कि तथ्य लोगों के सामने है लिहाजा इस पर संतुलित नजरिया अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि पूरे देश की पुलिस, उन सभी पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है जिनपर हमला हुआ है।

पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगाई यही तस्वीर 

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना पर दिल्ली पुलिस के समर्थन में फरीदाबाद पुलिस के जवान, अधिकतर पुलिसकर्मियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यही तस्वीर लगाई हुई है। सोमवार को साकेत कोर्ट का एक विडियो सामने आया था। इसमें एक बाइक सवार पुलिसवाले को कुछ वकीलों द्वारा पीटा गया था। हालांकि, वायरल विडियो में जिस पुलिसकर्मी की पिटाई की जा रही है उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। कड़कड़डूमा कोर्ट मामले में भी वायरल हो रहे विडियो में शाहदरा जिला पुलिस की ओर से अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है

क्या है पूरा मामला :

04 नवंबर:  साकेत अदालत के बाहर सोमवार को वकीलों ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी थी। घटना के एक वीडियो में, वकील बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वकीलों में से एक को पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते भी देखा गया।

02 नवंबर : तीस हजारी कोर्ट मे हुई पार्किंग को लेकर हुई झड़प में कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगा दी गई। इसमें कई पुलिस वाले और वकील घायल हो गए। 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top