दिल्ली विधानसभा चुनावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी सभा आज

PM-Modi-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के चुनावी (Elections) समर में सोमवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) भी एंट्री करेंगे। दिल्ली (Delhi) में प्रधानमंत्री की दो रैली होनी हैं। पहली रैली सोमवार को शाहदरा (Shahdara) के सीबीडी ग्राउंड (CBD Ground)  में होगी। अगले दो दिनों में चार संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से भी मोदी संपर्क साधेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की चुनावी सभाओं से भाजपा (BJP) ने जमीन तैयार की है। अब इसे पुख्ता करने में प्रधानमंत्री मोदी (Modi) की जनसभा महत्वपूर्ण साबित होगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि सोमवार को प्रधानमंत्री सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा और मंगलवार को द्वारका (Dwarika( सेक्टर-14 में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के लिए ऐसा स्थल चुना है, जहां से दो संसदीय क्षेत्र की 20-20 विधानसभा तक मोदी का संदेश पहुंच जाए। दिल्ली (Delhi) विधानसभा का चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में है। बीते दो हफ्ते में राजधानी के सियासी परिस्थितियों में अचानक आए बदलाव ने सियासी समीकरण को उलझा कर रख दिया है।

ऐसे में यानी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (narendra modi) की पहली सभा पूर्वी दिल्ली (Delhi) में आयोजित की जा रही है। दूसरी तरफ, कांग्रेस का शिखर नेतृत्व भी कल से दिल्ली (Delhi) के प्रचार में उतरने वाला है। राहुल गांधी कल से जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह के समर्थन में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। अगले दिन यानी 5 फरवरी को सोनिया गांधी भी दिल्ली (Delhi) में प्रचार करने वाली हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top