Redmi ने जारी किया टीजर,Redmi K30 की पहली झलक

vij.jpg

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन रेडमी K30 का ऑफिशल टीजर जारी किया है। इस टीजर में फोन का रियर डिजाइन और कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल रूप में फोन के बैक पैनल के सेंटर में प्लेस किया गया है। कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ सर्कुलर रिंग डिजाइन दिया गया है। यह भी कन्फर्म हो चुका है कि फोन में क्वालकम प्रोसेसर दिया जाएगा।

5G कनेक्टिविटी
कंपनी ने अपने ऑफिशल वीबो अकाउंट से इस फोन का टीजर शेयर किया। टीजर में फोन फोन लाइट पर्पल और पिंक कलर में नजर आ रहा है। फोन में कैमरा मॉड्यूल के नीचे ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। LED फ्लैश के नीचे 5G की ब्रैंडिंग भी नजर आ रही है। कंपनी यह पहले कंफर्म कर चुकी है कि फोन 5G सपॉर्ट के साथ आएगा।

हाई रेजॉलूशन इमेज सेंसर
रेडमी K30 के बारे में काफी समय से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। कंपनी के जीएम लू वीबिंग ने हाल ही में यह कन्फर्म किया था कि इस फोन में दुनिया का पहला हाई रेजॉलूशन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। हालांकि वीबिंग ने इससे आगे कोई जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि इस फोन में Sony IMX686 सेंसर दिया जा सकता है।

ये हो सकते हैं रेडमी K30 के फीचर्स
रेडमी के नए स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। चाइनीज सोशल साइट Weibo पर एक पोस्ट में लीक्स्टर ने Redmi K30 के 4G वेरियंट की स्पेसिफिकेशंस शीट शेयर की थी। इसमें 6.66 इंच की एलसीडी स्क्रीन 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिल सकती है। इसी लीक में सामने आया है कि डिवाइस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही इसपर 5th जेनरेशन गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी कंपनी दे सकती है। Redmi K30 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के एज पर दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि डिवाइस के पावर बटन पर ही यूजर्स को फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा, जिससे सिंगल टैप और क्लिक से फोन को अनलॉक किया जा सके। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके बेस वेरियंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। शाओमी इस डिवाइस में ऐंड्रॉयड क्यू बेस्ड MIUI 11 यूआई देगा। डिवाइस में बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 27W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आएगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top