पहाड़ों पर बर्फबारी से ठिठुरी दिल्‍ली

IMG_20211220_122136.jpg

नई दिल्‍ली: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है। इस बीच राजधानी में आज (सोमवार) यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है। इसके अलावा मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप दिनभर जारी रहने का अनुमान जताया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (दिल्ली) के मुताबिक, राजधानी के लोधी रोड में आज न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि रविवार को दिल्‍ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि शनिवार को दिल्ली में न्यूतनम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, आज न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाके मंगलवार तक 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं की चपेट में रहेंगे, जिससे शीतलहर और ठंड का प्रतिकूल असर बढ़ जाएगजाएग

दिल्‍ली में प्रदूषण का कहर जारी

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी खराब श्रेणी में है। इसके साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और फरीदाबाद में प्रदूषण का कहर जारी है। आज सुबह दिल्‍ली के अलीपुर में AQI 300, गाजियाबाद के लोनी में 314 और संजय नगर में 307 दर्ज किया गया।

दिल्‍ली-एनसीआर के सिर्फ यही तीन इलाके रेड जोन में हैं। बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top