इंटरनेट पर पाबंदी हर घंटे कितने करोड़ का होता है नुकसान जानिए

no-internet-file-image.png

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी (NRC) विरोध को लेकर यूपी समेत देश के कई शहरों में इंटरनेट सेवा अभी भी बंद हैं। एक तरफ जहां इन कदमों से अफवाह फैलाने वालों पर रोक लगी है। वहीं, इसकी वजह से टेलिकॉम कंपनियों को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) का कहना है देश में इंटरनेट बंदी से हर घंटे करीब 2.5 करोड़ रुपये का नुकसान होता है।

सफर इंटरनेट बंद होने का सबसे बुरा असर लोगों के सफर पर पड़ता है। हवाई यात्रा, रेल टिकट हो या ओला-ऊबर जैसी कैब सुविधा। बिना इंटरनेट के इस सुविधाओं का इस्तेमाल लोग नहीं कर सके। सेहत लोगों को इलाज कराने में कई दिक्कत आती हैं। दरअसल, ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट या फिर कार्ड से अस्पतालों में शुल्क का भुगतान करते हैं। इंटरनेट बंद होने से तुरंत इलाज में परेशानी उठानी पड़ी। सुविधा इंटरनेट सुविधा बंद होने बैंकों का काम प्रभावित होता है। यहीं नहीं, लोगों को बिजली,पानी का बिल, बैंक की ईएमआई जमा करने में समस्या होती है। तय समय में बिलों को नहीं भरने पर जुर्माना लगता है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top