Maruti की CNG कारों पर मिल रहा है 60 हजार रुपये तक की छूट

copy-file-image-1.jpg

मारुति (Maruti) की योजना के मुताबिक वह अपनी सभी छोटी कारों को सीएनजी में कनवर्ट करेगी। कंपनी इसके लिए 10 हजार सीएनजी (CNG) डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट्स खोलने जा रही है। फिलहाल मारुति आठ मॉडल्स में सीएनजी (CNG) का ऑप्शन दे रही है, जिसमें ऑल्टो, ऑल्टो के10, वैगनार, सिलेरियो, डिजायर टूर एस, इको और सुपर कैरी मिनी ट्रक शामिल हैं। वहीं मारुति (Maruti) के पोर्टफोलियो में 16 मॉडल्स हैं।

Maruti Alto CNG

मारुति (Maruti) अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार में फैक्टरी फिटेड एस-सीएनजी (CNG) किट दे रही है। मारुति (Maruti) ने ऑल्टो के सीएनजी मॉडल में डुअल इंडीपेंडेट ईसीयू और इंटेलीजेंट इग्निगेशन सिस्टम लगाया है। ऑल्टो सीएनजी (CNG) माइक्रो स्विच के साथ आती है, जिससे सीएनजी (CNG) भरने के दौरान गाड़ी स्टार्ट नहीं होती। साथ ही मारुति ऑल्टो के सीएनजी वेरियंट पर 60 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 40 हजार रुपये कैश और 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Maruti Celerio

मारुति (Maruti) सुजुकी सिलेरियो सीएनजी के साथ दो वैरियंट्स VXi और Vxi (O) में आती है। सिलेरियो सीएनजी मॉडल के साथ 1 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो ऑल्टो के10 में आती है। यह इंजन 59 पीएस की पावर और 78 एनएम का टार्क देता है। सीएनजी वैरियंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। सिलेरियो में डुअल एयरबैग्स, सेंट्रल लॉक, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं। मारुति अपनी छोटी हैचबैक कार सिलेरियो पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Maruti Wagon R CNG     

सीएनजी (CNG) के साथ वैगन आर LXi और LXi (O) वैरियंट में मिलती है। सीएनजी (CNG) मॉडल में 1.0 लीटर का के-सीरीज का इंजन मिलता है, जो 6000 आरपीएम पर 59 पीएस की पावर और 3500 आरपीएम पर 78 एनएम का टार्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो 33.54 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देता है। वैगन आर में डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। कंपनी वैगन आर पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Maruti EECO CNG

मारुति (Maruti) सुजुकी इको इस सेगमेंट में अकेली ऐसी कार है जो सीधे फैक्ट्री से सीएनजी किट के साथ फिट होकर आती है। इको सीएनजी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 63 बीएचपी की पावर और 83 एनएम का टार्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है और 20 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देता है। कंपनी केवल एंट्री लेवल वैरियंट में ही सीएनजी का फीचर दे रही है। डिस्काउंट की बात करें, तो कंपनी इस पर 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top