राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का निधन

amar-singh-File-image.jpg

राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद और पूर्व समाजवादी (Samajwadi) पार्टी (Party) नेता अमर (Amar) सिंह (Singh) का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. अमर (Amar) सिंह (Singh) विशिष्ट प्रतिभा के धनी थे. उनकी ‘मिडिलमैन’ से ‘मिडिएटर’ तक की खास यात्रा अब गुमनामी में खो गई है.

लोगों को याद हो तो इस साल मार्च महीने में एक ऐसी ही अफवाह उड़ी थी कि अमर (Amar) सिंह (Singh) का सिंगापुर के अस्पताल में देहांत हो गया है. अमर सिंह ने खुद इसका खंडन किया था और फिल्मी स्टाइल में एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा था कि मैं बीमार जरूर हूं लेकिन डरा नहीं हूं.

अमर (Amar) सिंह (Singh) ने मैसेज में कहा था, मेरे कुछ शुभेच्छू और मित्रों ने अफवाह फैला दी कि यमराज मेरे प्राण ले गए. यह सही नहीं है. इसी वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था- टाइगर अभी जिंदा है.

अमर सिंह के कई किस्से मशहूर

अमर (Amar) सिंह (Singh) से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. एक बार जब मीडिया की टीमें किसी विवाद पर साउंड बाइट के लिए उनके लोधी एस्टेट के सरकारी बंगले को घूर रही थीं, तो वे फर्श पर फ्लैट लेट कर फरार हो गए. कॉरपोरेट लोगों के बीच नेटवर्कर का काम और राजनीतिक संबंध बनाने में प्रतिभा संपन्न थे.

बाद में उन्हें समाजवादी पार्टी में जगह मिली. 1996 में मुलायम सिंह यादव ने उन्हें राज्यसभा की सीट दी और एक तरह से समाजवादी पार्टी को चलाने की पूरी कमान उनके जिम्मे सौंप दी थी.

समाजवादी पार्टी में करियर

अमर सिंह समाजवादी पार्टी में काफी महत्वूपर्ण हस्ती बनकर उभरे. उन्होंने मुलायम सिंह और कल्याण सिंह (बीजेपी से बाहर होने के बाद) के बीच भी मध्यस्थता कराई. 2009 में मुलायम सिंह ने खुद इस ‘टाइअप’ को फाइनल किया. 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समाजवादी पार्टी के खिलाफ चले गए थे.

2016 में मुलायम सिंह ने कहा कि वे अमर सिंह को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और वे अमर सिंह को दोबारा पार्टी में लेकर आए. 2016 में मुलायम सिंह के परिवार में दरार पड़ गई. अखिलेश ने पार्टी का मोर्चा संभाला, अपने पिता और चाचा को किनारे कर दिया.

लेकिन 2017 में वे चुनाव हार गए और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. सिंगापुर से जारी अपने अंतिम वीडियो में अमर सिंह ने कहा था कि मैं अच्छा हूं या बुरा, लेकिन आपका हूं.

मैंने अपने तरीके से अपनी पूरी जिंदगी जी ली है, मैं दोबारा लौटूंगा. हालांकि अमर सिंह नहीं लौट सके. अमर सिंह की तरह अब शायद ही कोई ‘डील मेकर्स’ दिखे.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top