गणतंत्र दिवस शहीदों को नमन इस बार वॉर मेमोरियल पर

Republic-Day-delhi-file-image3-1.jpg

नई दिल्ली : भारत में गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारी जोरो-शोरों पर चल रही है। इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड के दौरान कुल 22 झांकियों में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तथा 6 झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की होंगी। 26 जनवरी के समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों में पीटी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

देश में हर जगह 26 जनवरी को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन दिल्ली (Delhi) में इसकी बात ही कुछ और है। दिल्ली (Delhi) के इंडिया गेट (India Gate) पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस साल पहली बार ऐसा भी होने जा रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के डिप्टी परेड कमांडर मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने कहा, ‘ये पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेना के प्रमुख पीएम मोदी (Narendra Modi) को रिसीव करेंगे। इसके बाद वो राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।’

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात से गणतंत्र दिवस (Republic Day) के झांकी दल के साथ दिल्ली आए हुए हैं। दिल्ली (Delhi) छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंकज मोदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की। यहां पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाली विभिन्न झांकियों को रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात की झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी।’

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top