अरविंद केजरीवाल : अब Delhi Corona App बताएगा अस्पतालों में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं खाली

arvind-kejriwal-file-image.jpg

कोविड अस्पतालों से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे पाने के लिए दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद (Arvind) केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) कोरोना ऐप (Corona App) को लॉन्च (Launch) कर दिया है।

इस दौरान केजरीवाल ने आज फिर दोहराया कि हम कोरोना वायरस से चार कदम आगे हैं। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) वायरस (virus) के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने बेड, आईसीयू (icu) और वेंटिलेटर (ventilators) की सारी व्यवस्था की है।

अगर कोई अस्पताल मरीज को भर्ती करने से मना कर देता है तो आप 1031 पर कॉल करें, हम आपको तुरंत उस अस्पताल में भर्ती करवाएंगे। केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि हम एक ऐसा ऐप लॉन्च कर रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कोरोना (corona) मरीजों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और किस अस्पताल (hospitals) में कितने वेंटिलेटर (ventilators) की व्यवस्था है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top