इंग्लैंड को लगा सदमा, न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता टेस्ट मैच

eng-vs-nz-2nd-test.jpg

नई दिल्ली: क्रिकेट का रोमांच क्या होता है, वह इस टेस्ट मैच को देखकर फैन्स को ज्ञात हो गया होगा। दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच की यह लड़ाई काफी रोमांचक रही।

एक समय इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच जीतने के कगार पर थी लेकिन किस्मत कीवी क्रिकेटरों के साथ रही। यही कारण रहा कि आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग करने आए जेम्स एंडरसन को वैगनर ने आउट करके न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिली दी।

दरअसल, जब इंग्लैंड को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी और केवल 1 विकेट ही बचे थे तब एंडरसन ने एक चौका जमा दिया था, जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया था। इंग्लैंड को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी लेकिन नील वैगनर ने एंडरसन को आउट कर न्यूजीलैंड को 1 रन से जीत दिला दी।

इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 258 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 256 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिला दी।

वहीं, टिम साउदी ने 3 विकेट लिए, इसके अलावा मैट हैनरी को 2 विकेट मिला। इस शानदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में कामयाबी पाई है। बता दें कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी।

संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड पहली पारी- 209
दूसरी पारी- 483 (फॉलोऑन मिलने के बाद)

इंग्लैंड पहली पारी- 435/8 (पारी घोषित)
दूसरी पारी- 256 (ऑल आउट)

तीसरे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

इसके साथ ही इंग्लैंड ने अब अपने सबसे हाल के 11 टेस्ट मैचों में से 10 जीत लिए हैं। इंग्लैंड पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और भारत के पीछे तीसरे स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड में खेली जा रही सीरीज वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।

यह इंग्लैंड को दूसरे मैच से पहले और इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली एशेज सीरीज से काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी। इंग्लैंड 25 फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top