IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 578 रन

india-file-image.jpg

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की जंग शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है।

कप्तान जो रूट के रिकॉर्ड दोहरे शतक के बाद डोमिनिक सिब्ली और बेन स्टोक्स की फिफ्टी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी थी। भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा। बुमराह ने तीसरे दिन बेस को 34 रन पर LBW आउट कर पवेलियन वापस भेजा। आर अश्विन ने एंडरसन को बोल्ड करके इंडिया को राहत की सांस दिलाई।

रूट ने जड़ा दोहरा शतक

इससे पहले चेन्नई टेस्ट के दोनों दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहे. लॉरेंस को छोड़कर इंग्लैंड के हर बल्लेबाज को अच्छी शुरुआत मिली। बर्न्स और सिब्ले ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद सिब्ले ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। सिब्ले अपना शतक बनाने से चूक गए और उन्होंने 87 रन की पारी खेली।

लेकिन रूट ने दूसरे दिन भी अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा। रूट ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया और उन्होंने 218 रन की पारी खेली।  स्टोक्स ने 82 रन की पारी खेलकर रूट का अच्छा साथ दिया।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top