अलकायदा सकता है समुद्री हमला? नेवी प्रमुख: ऐसी हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार हैं

-चीफ-एडमिरल-करमबीर-सिंह.jpg

नेवी प्रमुख की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस

‘किसी भी संगठन को जवाब देने को तैयार’

‘चीन पर भी रखी जा रही है नजर’

नई दिल्ली: नौसेना दिवस के मौके को लेकर सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह से जब पूछा गया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक अलकायदा से समुद्र के अंदर से अटैक कर सकता है तो नेवी चीफ ने कहा कि हम पूरी तरह सतर्क हैं और ऐसे किसी भी संगठन के हिमाकत का जवाब देने के लिए पूरी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चीन हिन्द महासागर में 2008 से मौजूद है और हम लगातार उन पर नज़र बनाये हुए हैं. 2008 के बाद काफी चौकसी बढ़ा है. ‘Sea vigil’ का मकसद था कि हम कितने तैयार हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा बजट में नेवी का बजट 18 फीसदी से घटकर 13 फीसदी पर आ गया है. हमारी कोशिश है कि इस परिस्थिति में मेरी टाइम सिक्योरिटी से कोई समझौता ना हो. जरूरत के हिसाब से अपनी प्राथमिकता तय करते है. नेवी चीफ करमबीर सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नेवी के स्पेशल फोर्सेज मार्कोस भी सेना की मदद के लिये तैनात हैं.

जब उनसे सवाल किया गया कि चीन के युद्धपोत को क्यों भारत के नियंत्रण वाले समुद्र से से जाने को कहा गया इस पर नेवी चीफ बोले हमारा रुख साफ है यदि आपको हमारे एक्सक्लूसिव इकनोमिक ज़ोन में कार्य करना है तो उन्हें हमारी इजाजत लेनी होगी. नौसेना ने ‘मिलन’ अभ्यास में चीन को न्योता नहीं दिया है. हालांकि अगले महीने थल सेना के चीन के साथ मेघालय में 7 से 20 दिसम्बर के साथ ‘हैंड टू हैंड’ अभ्यास करेगी.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top