यूपी में महिलाओं पर लाठीचार्ज

UPPOLICE3.jpg

लखनऊ: यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच हुई भिड़ंत के दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। जानकारी के अनुसार लाठीचार्ज में कई महिलाओं को गंभीर चोटें आईं हैं।

ये मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर प्रतिमा की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था और इस दौरान भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं लाठीचार्ज पर पुलिस की सफाई आई है और पुलिस का कहना है कि उनपर पत्थर फेंके गए थे। इसलिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

कहा जा रहा है कि शरारती तत्वों की करतूतों के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। प्रदर्शनकारी महिलाओं व पुरुषों ने महिला आरक्षी से बदसलूकी की और हाथापाई पर उतर आए।

मामला शांत करने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को मजबूरन हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके कारण महिलाओं को चोट आ गई है। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत काफी तेज हुई और हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top