फुलड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

wallpaper-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 23 जनवरी को फुलड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day celebration) के लिए मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। अधिकारियों ने बताया कि फुलड्रेस रिहर्सल गणतंत्र दिवस (Republic day परेड वाले मार्ग पर ही आयोजित होगा। गुरुवार को फुलड्रेस रिहर्सल सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर विजयचौक से शुरू होगा और लालकिले पर इसका समापन होगा।

यह राजपथ (Rajpath) सी हेक्सागोन (C Hexagon), तिलक मार्ग (Tilak Marg), बहादुर शाह जफर (Bahadur Shah Zafar)  और नेताजी सुभाषमार्ग (Netaji Subhash Marg) से गुजरेगा। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, राजपथ(Rajpath) पर विजय चौक( Vijay Chowk) से लेकर इंडिया गेट (India Gate) पर यातायात पर बुधवार शाम छह बजे से लेकर गुरुवार को परेड समाप्त होने तक पाबंदी होगी। इसके बाद शनिवार शाम छह बजे से लेकर रविवार को परेड के समाप्त होने तक यातायात निषिद्ध रहेगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुवार को यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं बहाल रहेंगी लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे। इसी तरह रविवार को केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (Udyog Bhavan Metro Station) के प्रवेश और निकास द्वार सुबह पांच बजे से लेकर 12 बजे तक और लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) एवं पटेल चौक मेट्रो स्टेशन (Patel Chowk Metro Station) के प्रवेश और निकास द्वार सुबह पौने नौ बजे से लेकर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top