दिल्ली में फिलहाल शांति 4 क्षेत्र में कर्फ्यू

delhi_violence_security-file-image.jpeg

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पिछले तीन दिनों में बवाल हुआ है। हिंसा के इस दौर के बीच दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने जाफराबाद (Zafarabad) मेट्रो (Metro) स्टेशन (Station) पर चल रहे प्रदर्शन को खत्म करवा दिया।

जाफराबाद (Zafarabad) मेट्रो (Metro) स्टेशन (Station) के रास्ते में पहले धरना प्रदर्शन के कारण काफी दिक्कतें आ रही थीं और इसी के बाद बवाल की शुरुआत हुई थी। बीजेपी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने जाफराबाद (Zafarabad), मौजपुर में शुरू हुए धरने के बाद ही तीन दिन के अल्टीमेटम वाला विवादित बयान दिया था।

सीलमपुर-मौजपुर-गोकुलपुरी में भी सुरक्षाबल तैनात

जाफराबाद (Zafarabad) से इतर दिल्ली (Delhi) के अन्य इलाकों में भी हिंसा हुई। मंगलवार को सीलमपुर (Seelampur), मौजपुर (Maujpur), भजनपुरा (Bhajanpura) और गोकुलपुरी (Gokulpuri) क्षेत्र में उपद्रवियों ने तांडव किया, जिसके बाद पुलिस (Police) ने एक्शन लिया। अब बुधवार सुबह दिल्ली (Delhi) के इन क्षेत्रों में पुलिस (Police), सुरक्षाबल तैनात हैं और चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रहे हैं।

दिल्ली पुलिस लगातार निकाल रही है मार्च

राजधानी में लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाल लिया। दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय लोगों से बात करते नज़र आए, इसके अलावा सुरक्षाबलों ने शांतिमार्च भी निकाला।

अब तक 17 की मौत, 4 क्षेत्र में कर्फ्यू

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में दिल्ली (Delhi) में CAA विरोधी और CAA समर्थक गुट आमने-सामने आ गए। इस दौरान दिल्ली (Delhi) के कई क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ, तोड़फोड़-आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा में अभी तक 17 लोगों की जान चली गई है। दिल्ली के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, इनमें जाफराबाद (Zafarabad), मौजपुर (Maujpur), बाबरपुर (Babarpur)  और चांदबाग (Chandbag) शामिल हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top