दिल्ली हिंसा रोकने की जिम्मेदारी NSA अजित डोभाल को दी गई

nsa_ajit_dovalDELHI-file-image.jpeg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के उत्तर-पूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित (Ajit)  डोभाल (Doval) को दी गई है। इसके साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) को पूरी छूट दी गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित (Ajit) डोभाल (Doval) को दिल्ली में हो रही हिंसा की घटनाओं को काबू करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वह प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल को हालात के बारे में ब्रीफ करेंगे। NSA ने मंगलवार रात को जाफराबाद (Jafrabad), सीलमपुर (Seelampur) तथा उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के अन्य इलाकों का दौरा किया था

जहां उन्होंने विभिन्न संप्रदायों के नेताओं से बातचीत भी की। NSA ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस (police) बल तथा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस (police) को पूरी छूट दे दी गई है।”

दिल्ली (Delhi) में तनावपूर्ण हालातों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित (Ajit) डोभाल (Doval) ने  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दफ़्तर जाकर हिंसा के मौजूदा हालात के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा भी किया। इलाके के दौरे से पहले अजित (Ajit) डोभाल (Doval) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ देर शाम बैठक भी की थी। दिल्ली को लेकर 24 घंटे में अमित शाह की यह तीसरी बैठक थी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राजधानी के हालातों को सामान्य करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने पर चर्चा की गई।

पिछले दो दिन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में पत्थरबाज़ी, आगज़नी और जान-माल का नुकसान हुआ है। पुलिस (Police) ने हालात सामान्य बनाने के लिए तमाम एहतियाती उपायों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया, साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया। दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने प्रभावित इलाक़ों के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देने को भी कहा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top