दो दिन से ज्यादा चलेगी बैटरी Lava ने ‘तिरंगा फोन’ किया लॉन्च

Lava_A5_Indian_edition_2-file-image.jpg

इंडियन टेक कंपनी लावा (Lava) ने गणतंत्र दिवस से पहले ही A5 प्राउडली इंडियन एडिशन (Lava A5 Proudly Indian Edition) फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है। लोगों को इस फोन में 20 से ज्यादा भाषाओं के साथ दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन को ग्राहकों के लिए ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध किया है। वहीं, ग्राहक इस फोन को 16 जनवरी के बाद ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे। तो चलिए जानते हैं लावा ए5 फीचर फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Lava A5 Proudly Indian Edition की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस फोन की कीमत 1,449 रुपये रखी है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस में 1,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में पूरे तीन दिन तक चलती है। इसके अलावा कंपनी ने यूजर्स को इस फोन में जूम फीचर और फ्लैश लाइट के साथ वीजीए कैमरा दिया है।

Lava A5 Proudly Indian Edition की खासियत

लावा ए5 प्राउडली इंडियन एडिशन फोन की खासियत की बात करें तो इसके बैक पैनल में तिरंगा पैटर्न दिया है, जो पॉलीकॉर्बोनेट से बना है। इसके अलावा यूजर्स को अल्ट्रा टोन तकनीक (कॉल के दौरान क्लियर साउंड) मिलेगी।

Lava A5 Proudly Indian Edition के अन्य फीचर्स

कंपनी ने कैमरा और बैटरी के अलावा इस फोन में एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एमपी3 सपोर्ट और ब्लूटूथ दिया है। वहीं, दूसरी यूजर्स को इस फोन की एक्सेसरीज पर छह महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी मिलेगी। इतना ही नहीं इस फोन में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती और पंजाबी का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन का स्टैंडर्ड वर्जन 1,399 रुपये के प्राइस टैग के साथ मार्केट में मौजूद है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top