POCO M2 Pro: 4 रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च

poco-file-image.jpg

POCO M2 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G दिया गया है. इसके तीन वेरिएंट्स हैं और बिक्री 14 जुलाई दोपहर 12 बजे से है फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.

भारत में ये पोको का तीसरा स्मार्टफोन है. सबसे पहले कंपनी ने Poco F1 लॉन्च किया था. इसके बाद हाल ही में POCO X2 लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने POCO का नया M सीरीज पेश कर दिया है.

वेरिएंट्स और कीमत

4GB रैम और 64GB स्टोरेज – 13,999 रुपये

6GB रैम और 64GB स्टोरेज – 14,999 रुपये

6GB रैम और 128GB स्टोरेज – 16,999 रुपये

कलर वेरिएंट्स – ये स्मार्टफोन ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा.

POCO M2 Pro फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.67 इंच फुल एचडी प्लस (गोरिल्ला ग्लास 5)

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 720G

रियर कैमरा – चार रियर कैमरे . (43 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल

बैटरी – 5,000mAh , 33 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सॉफ्टवेयर – Android 10 बेस्ड MIUI 11 ( POCO launcher)

कनेक्टिविटी – USB Type C रिवर्सिबल कनेक्टकर, USB OTG, A GPS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top