तीसरा टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

ch.jpg

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से मात दे दी है। वहीं टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत के 240 रनों के विशाल स्कोर को चेस करने में विंडीज की टीम नाकामयाब रही और टीम 3 विकेट खोकर 20 ओवरों में सिर्फ 173 रन ही बना पाई। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा पोलार्ड ने 68 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जीत की पारी रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने खेली। तीनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71,91 और 70 रन बनाए।

भारत की पारी

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (91), रोहित शर्मा (71) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 70) रनों की पारी खेली और निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों की चुनौती रखी है। इन तीनों की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए जो उसका टी-20 में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला मेहमान टीम को भारी पड़ गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्थानीय खिलाड़ी रोहित ने अपने साथी राहुल के साथ मिलकर विंडीज के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने शुरू कर दिए। इन दोनों ने पावर प्ले के छह ओवरों में ही 12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 72 कर दिया। पावर प्ले के बाद यह दोनों और ज्यादा हावी हो गए और आठ ओवरों की समाप्ति पर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। रोहित और राहुल दोनों विंडीज के हर गेंदबाज को निशाना बना रहे थे। राहुल को केसरिक विलियम्स ने आउट किया। वह हेडन वॉल्श के हाथों लपके गए। आउट होने से पहले रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। इस बार कोहली ने फिर तीसरे नंबर पर प्रयोग किया और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा। पंत, पूरी कोशिश के बाद भी पिछले मैच में इस नंबर पर उतरे शुभम दुबे की सफलता को दोहरा नहीं पाए और पोलार्ड ने उन्हें जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। फिर कोहली और राहुल ने एक्सीलेटर पर पैर रखा। कोहली ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल और कोहली ने 95 रनों की साझेदारी की। राहुल टी-20 में अपने तीसरे शतक से चूक गए और 233 के कुल स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए। राहुल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए। कोहली ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा अपनी टीम को 240 का स्कोर प्रदान किया। कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 29 गेंदों का सामना कर सात छक्के और चार चौके मारे।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top