भारत के लिए T20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन

IMG_20230202_110512.jpg

नई दिल्ली: भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णयक टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। यह टीम इंडिया की टी20 में न्यूजीलैंड पर सबसे बड़ी जीत है।

तीसरे टी20 की बात करें तो भारत ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 234 रन का स्कोर बनाया। शुभमन के अलावा ईशान किशन (1) कुछ खास नहीं कर सके। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में 24 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा दो रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक ने चार विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले।

इस जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान शुभमन का स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

शुभमन ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक जड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था।

रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में टी20 शतक जड़ा था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 साल 131 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज

इसी के साथ शुभमन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ऐसा कर चुके हैं। वहीं, वह भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रैना, रोहित, राहुल और कोहली ऐसा कर चुके हैं। ओवरऑल यह शुभमन का पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा।

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शुभमन के नाम

शुभमन के 126* रन टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने पिछले साल दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे।

वहीं, 118 रन के साथ रोहित इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर शुभमन का टी20 फॉर्मेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 2022 में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब से खेलते हुए टी20 में 126 रन ही बनाए थे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top