31 अगस्त को इस मुहूर्त में विराजेंगे गजानन

ganesh-chaturthi.jpg

नई दिल्‍ली: 31 अगस्त 2022 को गणेश (Ganesh) जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मान्यता है कि भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति जी का जन्म हुआ था। हर साल गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से होती है जिसका समापना 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर होता है।

इस बार गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी ) 9 सितंबर 2022 को होगा। हर घर में बप्पा के आगमन के लिए विशेष सजावट की जाती है, झांकियां बनाई जाती है दस दिन तक भक्तजन विधि विधान से विघ्नहर्ता की पूजा करते है।

बुध और केतु ग्रह की शांति के उपाय

शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री गणेश जी का श्रृंगार सिंदूर से ही किया जाता है। मान्यता है कि इससे साधक की समस्त समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानें उन उपाय के बारे में जिन्हें गणेशोत्सव के दिन करने से बुध और केतु दोनों ग्रहों की अशुभता से मुक्ति मिल जाती है। बुध के उपाय करने से केतु ग्रह के दोष भी शांत होते हैं।

गणेश चतुर्थी पर सुबह जल्दी स्नान आदि कर भगवान श्री गणेश को दूर्वा की ग्यारह या इक्कीस गांठें अर्पित करें और मन ही मन बुध दोष से मुक्ति देने की प्रार्थना करें। गणेश चतुर्थी के दिन जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति को हरे मूंग का दान करें।

मान्यता है कि इसके दान से बुध और केतु ग्रह के दोष शांत किए जा सकते हैं। जिसके कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सिंदूर, चंदन, यज्ञोपवीत, दूर्वा अर्पित करें तथा उन्हें मोदक, लड्डू अथवा गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद उनकी आरती करें।

गणेश चतुर्थी पर बन रहा है ये शुभ संयोग

पंचांग के अनुसार इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर तीन शुभ योग बन रहे हैं और एक विशेष संयोग बन रहा है। इस वर्ष की गणेश चतुर्थी तिथि रवि योग में है। वहीं इसी दिन दो शुभ योग ब्रह्म योग और शुक्ल योग भी बन रहे हैं।

पंचांग के मुताबिक, 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को प्रात:काल 05:58 बजे से लेकर देर रात 12:12 बजे तक रवि योग है। जबकि प्रात:काल से लेकर रात 10:48 बजे तक शुक्ल योग और शुक्ल योग के समाप्त होने के तुरंत बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा। ये तीनों ही योग पूजा पाठ की दृष्टि से बेहद शुभ माने गए हैं।

धार्मिक मान्यता है कि रवि योग अमंगल को दूर कर सफलता प्रदान करता है। इस योग में सूर्य की स्थिति बेहद प्रबल मानी जाती है। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर आप गणपति बप्पा की विधिवत पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर अपनी हर कामना को सफल बना सकते हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top