12 हजार के ड्रग्स ने ली सोनाली फोगाट की जान

sonali.jpg

नई दिल्‍ली: सोनाली (Sonali) फोगाट (phogat) हत्याकांड में आए दिन नए खुसाले हो रहे हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक 12 हजार रुपये के ड्रग्स से सोनाली (Sonali) फोगाटा को मारा गया था।सूत्रों की मानें तो ड्रग्स की ओवर डोज ही सोनाली की मौत की वजह हो सकती है।

वहीं सूत्रों के अनुसार सोनाली (Sonali) के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली (Sonali) को दिया था। MD ड्रग्स की ओवर डोज होने से सोनाली की मौत हुई थी।

वहीं बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को सोनाली (Sonali) और दोनों आरोपी शाम 4 बजे गोवा पहुंचे थे। शान 6 बजे सांगवान और सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार के अलग-अलग MD ड्रग्स खरिदे।

रात 9.30 बजे होटल से सभी लोग कर्लीज पब पहुंचे. 0 बजे से सोनाली धीरे-धीरे को ड्रग्स देना शुरु किया गया। रात 1.30 बजे सोनाली की हालात खराब हुई।सोनाली को उल्टी होने की वजह से सांनवान उसे वॉशरुम लेकर गया था।

रात 2 से सुबह 4 बजे तक सोनाली वॉशरुम में ही थी। उसकी तबियत काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी। सुबह 6 बजे (23 अगस्त) सोनाली को बेहोशी की हालात में कर्लीज से होटल लियोनी लाया गया।

सुबह 6.30 सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली को कार में डाल कर नजदीक के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। लगभग 7.15 पर वो अस्पताल पहुंचे। पूरी जांच करने के बाद पता चला की सोनाली की मौत हो चुकी है।

पूरी जांच को बाद अस्पताल ने लगभग 9 बजे सुबह गोवा पुलिस को इसकी पूरी जानकारी दी। जिसके बाद गोवा पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी। बता दें कि टिकटॉक से मशहूर हुईं 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

पुलिस (Police) इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर रामा उर्फ रामदास मांडरेकर और दत्ताप्रसाद गाओनकर शामिल हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top