15 किमी के मेट्रो ट्रैक को योगी सरकार से मंजूरी

aqua-metro_1514961844.jpeg

नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क के बीच प्रस्तावित मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी है। नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। इस परियोजना पर करीब 2602 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस प्रॉजेक्ट को 2022 तक पूरा किया जाना है। साथ ही कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव के पास होने के साथ ही डीपीआर फाइनल करने पर भी काम शुरू हो गया है।

ऐलिवेटेड होंगे सभी स्टेशन
नोएडा में संचालित हो रही मेट्रो रेल सेवा के ऐक्स्टेंशन और ऑपरेशन का पूरा काम नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ही करेगी। मेट्रो के स्ट्रेच में करीब 9 मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि सभी स्टेशन ऐलिवेटेड होंगे। इस प्रॉजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में 9 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में बाकी का काम होगा।

इन इलाकों को होगा फायदा
सेक्टर-71 से नॉलेज पार्क-5 तक 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर करीब 2602 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक काम होगा। इस पर 1521 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 9.15 किमी रूट होगा, जिस पर 5 स्टेशन बनेंगे। इनमें दो स्टेशन नोएडा के सेक्टर-120 और 123 में बनेंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर-4, 16बी और 2 में स्टेशन बनाए जाएंगे। एनएमआरसी को इसमें नोडल एजेंसी बनाया जाएगा। नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी अपने-अपने हिस्से में आ रहे भाग के हिसाब से खर्च पर वहन करेंगी। साथ ही, केंद्र और यूपी सरकार से भी मदद मिलेगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top