दिल्ली-NCR में फिर से बढ़े कोरोना केस

delhi-1.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। एनसीआर (NCR) समेत गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीते 24 घंटे के दौरान 33 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव मामलों की संख्या 139 पहुंच गई है। अप्रैल माह में कोरोना के 221 मामले सामने आ चुके हैं।

आज DDMA की अहम बैठक

दिल्ली (Delhi) में भी एक हफ्ते के दौरान संक्रमण दर में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक भी होनी है। इस बैठक में बढ़ते संक्रमण पर चर्चा होगी। साथ ही मास्क लगाने की अनिवार्यता और स्कूलों पर भी फैसला लिया जा सकता है।

DDMA की मीटिंग उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होगी। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में कोरोना को लेकर आने वाले दिनों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

मास्क पर फिर लागू होगा नियम

बैठक में स्कूली बच्चों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किए जाने पर चर्चा हो सकती है। दिल्ली में जब से फेस मास्क पर 500 रुपये का जुर्माना हटा दिया गया है, तब से बहुत कम लोग मास्क पहन रहे हैं।

मौजूदा समय में जिस तेजी कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे बेहतर स्थिति नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में फेस मास्क को अनिवार्य किए जाने पर गंभीरता से फिर से विचार किया जा सकता है। इस मीटिंग में इस बात पर भी फैसला लिया जा सकता है कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कितना जुर्माना लगाना है।

स्कूलों पर हो सकता है फैसला

राजधानी में पिछले दिनों कई स्कूली छात्र और यहां तक कि शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि दिल्ली सरकार ने यह साफ किया है कि ऐसे मामलों के आने के बावजूद वह स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के पक्ष में नहीं है।

DDMA की इस मीटिंग में बच्चों की पढ़ाई ऑफलाइन या ऑनलाइन कराई जाए, इस पर भी चर्चा हो सकती है। अगर कोई स्कूल ऑनलाइन क्लास करवाना चाहता है तो क्या उसे यह छूट दी जा सकती है या नहीं। ऐसे तमाम मामलों पर चर्चा की जा सकती है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top