क्रिकेटर मनीष पांडे ने अश्रिता शेट्टी के साथ रचाई शादी

EKx_EYeXUAE4aAj.jpg

नई दिल्ली : अपनी कप्तानी में कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बनाने वाले भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे ने सोमवार को दक्षिण फील्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी कर ली। 26 वर्षीय अश्रिता दक्षिण फील्मों की अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तेलीकाडा बोल्ली’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। पांडे ने रविवार को अपनी कप्तानी में कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है और इसके अगले ही दिन उन्होंने अश्रिता से शादी रचाई। उन्होंने मैच के बाद खुद बताया कि वह सोमवार को शादी करने जा रहे हैं। पांडे वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू हो रही टी-20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। मनीष पांडे ने कहा, “भारत की अगली सीरीज को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इससे पहले मेरे लिए एक और महत्वपूर्ण सीरीज है। कल (सोमवार) को मैं शादी कर रहा हूं।” अपनी शादी से पहले तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल में पांडे ने 45 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 180 रन पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक रन से हराकर खिताब जीता। तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अश्रिता इंद्रजीत, उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

रोहित ने दी बधाई

भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे की शादी के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने शादी की बधाई क्रिकेटिया अंदाज में दी है। रोहित ने मनीष और अश्रिता की शादी वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा विश्वास करो यह आपकी सबसे बेस्ट इनिंग होगी। रोहित ने लिखा, ”दुआ करता हूं आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां मिलें। विश्वास करो यह आपकी सबसे बेस्ट इनिंग होगी.”

कौन हैं अश्रिता शेट्टी?

आपको बता दें कि अश्रिता शेट्टी एक तेलुगू एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘तेलीकेड़ा बोल्लु’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो ‘उद्यमन एनएच 4’ और ‘ओरु कन्नीयुम मूनु कलवानिकलम’ (Oru Kanniyum Moonu Kalavaanikalum) समेत करीब पांच फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अश्रिता का जन्म 16 जुलाई 1993 को हुआ था। उन्होंने साल 2010 में फिल्मों में आने से पहले सिर्फ 17 साल की उम्र में ही क्लीन एंड क्लियर फ्रेश ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ताज अपने नाम किया था। अब वो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top