झारखंड में पांचवें चरण की 16 सीटों पर मतदान जारी

jharkhand-file-image.jpg

झारखंड : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें एवं अंतिम चरण के तहत सुबह नौ बजे तक 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण के तहत संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है और सुबह नौ बजे तक 12.01 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें जेएमएम ने और पांच भाजपा ने जीती थीं।  नक्सल प्रभावित बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा जबकि अन्य 11 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 28 मतदान केंद्रों के कर्मियों को हेलीकाप्टरों से उनकी तैनाती के केंद्रों तक पहुंचाया गया है। दूरदराज के कुल 84 इलाकों में सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है। इस आखिरी चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्रियों और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव के भाग्य का फैसला आज वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा। सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव मैदान में हैं।चौबे ने बताया कि इन सभी सीटों के मतदान के लिए कुल 5,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5,120 मतदान केंद्र हैं। ये सभी मतदान केंद्र 4,096 मतदान केंद्र भवनों में स्थित हैं। इन केंद्रों में कुल 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिनमें 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिलाएं, 30 तृतीय लिंग के लोग है। इसके साथ ही 93,779 मतदाता (18-19 साल) पहली बार मतदान करेंगे। साथ ही, 41,505 मतदाता 80 साल से ज्यादा आयु के और 49,446 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं वे छह जिलों में स्थित हैं। इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटें शामिल हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top