सीलमपुर हिंसा : बम फेंकते घायल हुआ सख्त अरेस्ट

caa-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : सीलमपुर में मंगलवार को हुए दंगे में पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश करने के आरोपी युवक रईस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रईस अस्पताल में भर्ती था क्योंकि पेट्रोल बम फेंकते वक्त उसके हाथ में ही फट गया था। वह गेरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में इलाज करवा रहा था, लेकिन उसने अपनी पहचान छिपाई हुई थी। जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि दंगाई की तलाश कर रही पुलिस को जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रईस अभी अस्पताल में ही है, लेकिन आज ही उसको मैजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी है। पेट्रोल बम फटने के कारण रईस के हाथ में कितना गंभीर जख्म है, इस पर पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस का कहना है कि रईस को ईलाज मुहैया कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, अलग-अलग जिलों में हुए प्रदर्शन के बाद उत्तर पूर्वी और पूर्वी जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 लगी हुई है और पुलिस लगातार लोगों के बीच गश्त करके शांति व्यवस्था बनाने की तैयारी कर रही है। सीलमपुर में हुए दंगे में पुलिस ने दंगा करने एवं तोड़फोड़ करने वाले 21 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि बाकी कई अन्य की पहचान कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर चक्का जाम की अपील के बाद दोबारा इलाके में तनाव फैल सकता है, लेकिन पुलिस लोकल लोगों से बातचीत करके उनमें भरोसा कायम करने की कोशिश कर रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top