आमतौर पर इन 5 वजहों से होते हैं पिंपल

default-file-image.jpg

चेहरे पर पिंपल (Pimple) उग आने की समस्या आमतौर पर टीनएज से जोड़कर देखी जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस उम्र में हमारे शरीर में तेजी से हॉर्मोनल (Hormonal) बदलाव हो रहे होते हैं। इस कारण हॉर्मोन्स लेवल डिस्टर्ब होने हमारी स्किन पर पिंपल्स (Pimple) उगने लगते हैं। जो शुरुआत में किसी छोटे दाने या उभार की तरह महसूस होते हैं। फिर धीरे-धीरे करीब 5 से 7 दिन में पकते हैं और पूरी तरह खत्म होने में करीब 10 से 15 दिन ले लेते हैं। इतने पर भी हमारे चेहरे या गर्दन पर निशान छोड़ जाते हैं, जो महीनों तक हमारी त्वचा पर बना रहता है। वाकई पिंपल ना केवल हमें शारीरिक दर्द देते हैं बल्कि मानसिक पीड़ा भी देते हैं।

सिर्फ हॉर्मोन्स नहीं हैं जिम्मेदार
हमारे चेहरे पर मुहांसे उग आने की इकलौती वजह हमारे गड़बड़ाए हुए हॉर्मोन्स नहीं होते हैं। बल्कि हमारे पेट में जमा कब्ज, हमारे दिमाग पर चढ़ा तनाव और हमारे शरीर में मौजूद अन्य बीमारियां भी होती हैं। कई बार शरीर की अंदरूनी नहीं बल्कि स्किन प्रॉब्लम के कारण भी हमें मुहांसे होते हैं।

कब्ज के कारण समस्या
कई बार खान-पान ठीक से ना होने या पेट संबंधी किसी दिक्कत के चलते हमें कब्ज की समस्या हो जाती है। इस कारण हमारे शरीर के विषाक्त तत्व बाहर नहीं निकल पाते। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हमारी बॉडी किसी भी तरह का गार्बेज अपने अंदर नहीं समेटती है और उसे बाहर निकालने का रास्ता खोज ही लेती है। इसी वजह से कब्ज के कारण जो भी हॉर्मफुल एलिमेंट्स हमारे शरीर के अंदर पनपते हैं, हमारा मेटाबॉलिज़म उन्हें स्किन के रोम छिद्रों द्वारा बाहर फेंकने लगता है। ताकि शरीर के अंदर कोई घातक बीमारी ना पनपे। इस दौरान ये विषाक्त तत्व हमारे स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं। जिस कारण हमारी त्वचा सांस नहीं ले पाती और उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जो पिंपल के रूप में हमें नजर आते हैं।

स्ट्रेस यानी तनाव के कारण पिंपल
स्ट्रेस भले ही मानसिक बीमारी हो लेकिन यह हमारे पूरे शरीर और एनर्जी लेवल को प्रभावित करती है। इसलिए जरूरी है कि तनाव से बचने के तरीके अपनाए जाएं। तनाव के कारण हमारे शरीर में हैपी हॉर्मोन रिलीज होना कम हो जाता है। हमारे दिमाग को हैपी और रिलैक्स रखने में डोपामाइन और एंडोर्फिन नाम के हॉर्मोन्स मेन रोल प्ले करते हैं। लेकिन स्ट्रेस के कारण इनका बनना कम हो जाता है और बॉडी हॉर्मोनल डिसबैलंस का शिकार हो जाती है। इसी का नतीजा होते हैं हमारे चेहरे पर उग आए पिंपल्स।

दवाई का रिऐक्शन
बॉडी पर कहीं भी और खासतौर पर चेहरे पर उगत रहे पिंपल्स की एक वजह किसी दवाई का रिऐक्शन भी हो सकता है। कई बार हम किसी एक बीमारी को ठीक करने के लिए दवाइयां लेते हैं, जो हमारी उस बीमारी को तो ठीक कर देती हैं लेकिन उन दवाइयों की गर्मी के कारण या उनके रिएक्शन के कारण हमारे चेहरे पर पिंपल उग आते हैं। इसकी एक खास वजह उन दवाओं के कारण डिस्टर्ब हुआ हमारा डायजेस्टिव सिस्टम भी होता है। इस स्थिति में भी आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए।

स्किन बैक्टीरिया
कुछ लोगों की स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव होती है। अति संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को दाने, पिंपल, वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की समस्या अधिक सताती है। जिन लोगों की स्किन बहुत ऑइली या बहुत ड्राई होती है, उनकी स्किन पर एक खास तरह का बैक्टीरिया एक्टिव हो जाता है। जो दानों और पिंपल्स की वजह बनता है। अगर आपके चेहरे, कंधों और पीठ पर लगातार एक पिंपल के बाद दूसरा पिंपल पनप रहा है तो इसकी वजह स्किन बैक्टीरिया हो सकता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट से ट्रीटमेंट लें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top