दिल्ली: बीजेपी 2 रुपये किलो आटा और लड़कियों को देगी स्कूटी

BJP_Sankalp_Patra-file-image.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (Election0 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 32 महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए संकल्प पत्र के नाम से अपना चुनावी घोषणपत्र जारी कर दिया है। इसमें 2 रुपये प्रति किलो आटा से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का पार्टी ने वादा किया है। बीजेपी (BJP) ने कहा है कि दिल्ली (Delhi) के 11 लाख लोगों से सुझाव लेकर संकल्प पत्र को तैयार किया गया है।

बीजेपी (BJP) अपने इन वादों के दम पर दिल्ली (Delhi) में सत्ता हासिल करने का दावा किया है। बीजेपी (BJP) ने सरकार में आने पर मौजूदा योजनाओं को भी लागू रखने की बात कही है। बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र के बाद माना जा रहा है अगले एक-दो दिन में आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपना मेनिफेस्टो जनता के सामने लाएगी।

दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी, रमेश विधुड़ी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा दिल्ली एक ऐसा शहर है जिस पर हम सबको अभिमान है। देश की जनता भी दिल्ली पर अभिमान करती है। भारतीय जनता पार्टी का एक लंबा इतिहास है। जो दिल्ली से जुड़ा हुआ है। हमने दिल्ली की तस्वीर बदलने का प्रयास किया है। दिल्ली में एयर पोल्यूशन से लेकर वाटर पोल्यूशन सबसे बड़ी समस्या है।

यमुना को स्वच्छ किए जाने का वादा

बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को 6 महीने वाली नहीं बल्कि 60 महीने वाली सरकार देना चाहते हैं। हमने जो वादा किया है उस वादे को निभाएंगे, मेनिफेस्टो में जो बातें हमने रखी हैं वह हमने अलग से रखी है जबकि सरकार जो काम कर रहे उसे हम जारी रखेंगे।

बीजेपी के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें-

भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देना, कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी, नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड, व्यापारियों के लिए 1 वर्ष में रिलीज होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा होगा, सीलिंग ना हो इसके लिए नियम और कानून में बदलाव किए जाएंगे और साथ ही पगड़ी किरायेदारों के हितों की रक्षा की जाएगी।

2 रुपये प्रति किलो गेहूं का आटा

इन वादों के अलाव बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से 2 रुपये प्रति किलो गेहूं का आटा, टैंकर मुक्त दिल्ली और हर घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का वादा किया है। इसके साथ ही बेजेपी (BJP) ने अपने वादे में कहा कि आप सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना को लागू करने से रोक दिया है इन योजनाओं को तुरंत लागू किया जाएगा।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top