चेहरे पर टोनर लगाने से पहले जान लें ये बातें

IMG_20220328_121926.jpg

नई दिल्ली: आजकल स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाले अहम प्रोडक्ट के तौर पर टोनर का इस्तेमाल किया जाने लगा है। टोनर (Toner) एक तरह का वॉटर बेस्ड प्रॉडक्ट है जो अलग-अलग स्किन टाइप्स के लिए एसेंशियल ऑयल और प्लांट एक्स्ट्रेक्ट्स से बनता है।

कुछ टोनर्स अल्कोहल बेस्ड भी होते हैं लेकिन उन्हें स्किन के लिए उतना अच्छा नहीं माना जाता इतना वॉटर बेस्ड टोनर्स को मानते हैं। टोनर के चेहरे पर फायदे उसमें मौजूद गुणों को देखकर ही जाने जाते हैं, जैसे गुलाब टोनर, खीरा टोनर, नीम टोनर आदिटोनर लगाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें।

टोनर लगाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें 

स्किन ड्राई हो या ऑयली हमेशा हाइड्रेटिंग टोनर ही लेने चाहिए, ये स्किन को जरूरी मॉइश्चर देते हैं ।

टोनर का इस्तेमाल मुंह धोने के बाद ही करना चाहिए ।

टोनर लगाने के बाद ही मॉइश्चराइजर या सीरम लगाया जाता है।

टोनर को कॉटन में लेकर चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथ से लगाया जाता है ।

अगर आपके चहरे पर इर्रिटेशन महसूस होती है तो टोनर का इस्तेमाल दिन में एक बार ही करना चाहिए ।

चेहरे पर टोनर को सूखने देने के बाद ही उसपर कोई क्रीम लगानी चाहिए ।

आंखों के आसपास टोनर का इस्तेमाल नहीं किया जाता ।

ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए टी ट्री ऑयल और गुलाब बेस्ड टोनर अच्छे होते हैं ।

ड्राई स्किन के लिए शहद (Honey) और ग्लिसरीन युक्त टोनर अच्छे माने जाते हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top