होली पर इन देवी देवताओं की करें उपासना

Holi.jpg

नई दिल्ली: हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक होली का त्यौहार आने में अब बस चंद दिन ही बाकी है। 8 मार्च को पूरा देश रंग और गुलाल में रंगा हुआ नजर आएगा। भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीके से होली मनाई जाती है। अन्य त्यौहारों की तरह होली में भी भगवान की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है।

सबसे पहले अपने ईश्वर को गुलाल लगाया जाता है उसके बाद ही आपस में रंग खेला जाता है। कहते हैं कि होली के दिन विधिवत इन देवी-देवताओं की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि होली पर किन देवी-देवातओं की अराधना कर के सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद पा सकते हैं।

राधा-कृष्ण

होली का त्यौहार कृष्ण-राधा की पूजा के बिना अधूरा माना जाता है। होली के मौके पर मथुरा-वृंदावन समेत पूरे ब्रज में होली की धूम रहती है। यहां की होली देखने के लिए दूर-दूर से भक्तगण मथुरा पहुंचते हैं। कहते हैं कि होली पर राधा-कृष्ण की पूजा करने से घर में सुख-शांति आती हैं। साथ ही परिवार में प्रेम का संचार होता है और दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है।

भगवान शिव की पूजा

होली के मौके पर शिव की नगरी काशी में भक्तगण रंग-गुलाल के साथ चिताओं की राख से भी होली खेलते हैं। इस परंपरा को ‘मसाने की होली’ कहा जाता है, जिसे लेकर मान्यता है कि भगवान शिव शंकर भूत-प्रेत, पिशाचों के साथ मसान में होली खेलने आते हैं। यही वजहर है कि होली में महादेव की अराधना का विधान है। शिव जी की पूजा से सभी दुख-तकलीफों से मुक्ति मिलती है और घर में खुशहाली आती है।

विष्णु-लक्ष्मी जी

होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। कहते हैं कि विष्णु भक्त प्रह्लाद को जलाने के लिए होलिका उन्हें गोद में लेकर अग्नि में बैठी थी लेकिन प्रह्लाद सुरक्षित बाहर निकल आए और होलिका भस्म हो गई। होली का पर्व विष्णु जी के नरसिंह अवतार से जुड़ी हुई है। ऐसे में होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना काफी फलदायी माना जाता है।

धन की देवी लक्ष्मी की अराधना

होली में माता लक्ष्मी की पूजा का भी खास महत्व है। होली के दिन देवी लक्ष्मी की उपासना से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। इतना ही नहीं घर में पैसों की तंगी कभी भी नहीं होती है। तो होली पर देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा जरूर करें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top