बिना हेलमेट स्कूटी पर प्रियंका गांधी, कटा 6100 का चालान

priyanka-gandhi-file-image.jpg

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पार्टी नेता के साथ कल बिना हेल्मेट स्कूटी से निकलने को लेकर लखनऊ पुलिस ने ऐक्शन लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने उस स्कूटी पर 6,100 रुपये का चालान काटा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक धीरज गुर्जर शनिवार को स्कूटी चला रहे थे और उनके पीछे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बैठी थीं। दोनों ने हेल्मेट नहीं पहना था और गाड़ी का नंबर प्लेट भी नियमानुसार नहीं था। पुलिस चालान में गाड़ी मालिक का नाम राजदीप सिंह और ड्राइवर धीरज गुर्जर लिखा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे और गुर्जर का चालान काटने की मांग की थी।

इन पांच आरोपों में कटा चालान
ट्रैफिक पुलिस ने पांच आरोपों में चालान काटा है। इनमें बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने, यातायात नियम का उल्लंघन करने, नियमानुसार नंबर प्लेट नहीं होने, खतरनाक रूप से वाहन चलाने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मोटर वीइकल ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 6,100 रुपये का चालान काटा है।
क्या है पूरा मामला?
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा भड़काने और अन्य आरोप में पुलिस ने पूर्व आईपीएस एस आर दारापुरी और कांग्रेस प्रवक्ता सदफ जफर को गिरफ्तार किया हुआ है। एसआर दारापुरी और सदफ जफर के परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। इस पर प्रियंका ने कहा, ‘हमें रोड पर रोकने का कोई मतलब ही नहीं है। यह मामला एसपीजी का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top