सोनम वांगचुक की अपील, देश के लोग चीनी सामान का करें बहिष्कार

Sonam-Wangchuk.png
  • 3 इडियट्स फिल्म वाले सोनम वांगचुक बता रहा हैं कि कैसे भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव से निपटा जाए
  • वांगचुक ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहे हैं चीन को सबक सिखाने के लिए क्या किया जा सकता है
  • इसके दो तरीके हैं, एक तो सेना तैनात कर के और दूसरा भारतीयों द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार कर के
  • चीन को हराने के लिए बुलेट की ताकत तो सेना दिखाएगी ही, देशवासियों को वॉलेट की ताकत दिखानी चाहिए
नई दिल्ली: 3 इडियट्स (3 idiots) फिल्म तो सभी ने देखी है और उसमें आमिर खान के किरदार से बहुत सारे लोग प्रभावित भी हुए होंगे। जी वही किरदार, जिससे विधु विनोद चोपड़ा को ये फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली, जिनका नाम है सोनम वांगचुक (sonam wangchuk)। अब सोनम वांगचुक बता रहा हैं कि कैसे भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव (India China tension in ladakh) से निपटा जाए।

इसके लिए वांगचुक ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहे हैं चीन को सबक सिखाने के लिए क्या किया जा सकता है। उनके हिसाब से इसके दो तरीके हैं, एक तो सेना तैनात कर के और दूसरा भारतीयों द्वारा चीनी सामान का बहिष्कार (boycott chinese goods) कर के।

सीमा पर भारत-चीन हैं आमने सामने
जो लोग सेना पर बढ़ रहे तनाव से अनजान हैं, उन्हें बता दें कि एक ओर दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, दूसरी ओर सीमा पर भारत और चीन की सेनाएं आमने सामने हैं। चीन लगातार भारत में और अंदर तक घुसने की कोशिश कर रहा है। दोनों ही देशों ने अपनी-अपनी सेनाएं तैनात कर दी हैं।

वॉलेट से चीन को जवाब देने की बारी: वांगचुक का मानना है कि चीन को हराने के लिए बुलेट की ताकत तो सेना दिखाएगी ही, देशवासियों को वॉलेट की ताकत दिखानी चाहिए। वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि हमें चीनी सामान खरीदने बंद कर देने चाहिए, जिनकी मदद से चीन को भारी रकम मिलती है और उससे चीन हथियारों में निवेश करता है। वांगचुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ट्विटर पर #BoycottMadeinChina ट्रेंड भी कर रहा है।

एक हफ्ते में चीनी सॉफ्टवेयर और एक साल में हार्डवेयर का बहिष्कार
वांगचुक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लद्दाख में चीन के बने सामान के साथ-साथ एक हफ्ते में चीन के सॉफ्टवेयर और एक साल में चीन के हार्डवेयर का बहिष्कार करें। इससे चीन में 1.4 अरब बंधुआ मजदूरों को राहत मिलेगी और साथ ही करीब 1 करोड़ उइगर मुस्लिमों और 60 लाख तिब्बती बौद्ध लोगों को राहत मिलेगी।

ध्यान हटाने के लिए चीन करता है ऐसा

अपने वीडियो में वांगचुक ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर कैंपेन की बात भी कही है। वांगचुक का कहना है कि भारत-चीन के बीच का तनाव और कुछ नहीं बल्कि दुनिया का ध्यान असल परेशानी से हटाना है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से चीन की जीडीपी गिर गई है और ऐसे में वहां बंधुआ मजदूर की तरह काम करने वाले लोग क्रांति कर सकते हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top