CoronaVirus: अमेरिका में दो लोगों की मौत, दुनिया में आंकड़ा पहुंचा 3000 के पार

Corona-Virus-World-Map.jpg
  • चीन में कोरोना से 2870 लोगों की मौत
  • ईरान और इटली में तेजी से संक्रमण
  • चीन में कोरोना से 79,824 लोग संक्रमित

चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है। करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है। दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है। चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। चीन में कोरोना से अबतक 79,824 लोग संक्रमित हैं, जबकि वहां कुल मृतकों की संख्या 2870 तक पहुंच गई है। चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है और कोरोना का केंद्र बना हुआ है. ईरान में बहुत तेजी से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहां 978 लोग कोरोना की चपेट में हैं। ईरान में 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 29 लोग मर चुके हैं। 

दुनिया में 88 हजार लोग संक्रमित

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि दुनिया में 3000 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि ईरान कोरोना वायरस का नया गढ़ बन गया है जहां तेजी से लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।  इटली में कोरोना से अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और वहां 1576 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 

अमेरिका में करोनो से दो मौत

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक अमेरिकी जमीन पर कोरोना से दो मौत की पुष्टि हुई है।  अमेरिका सिएटल स्थित किंग काउंटी में कोरोना से पहली मौत हुई है। यह घनी आबादी वाला इलाका है।  यहां की आबादी करीब 7 लाख है। इसे लेकर अमेरिकी प्रशासन अलर्ट हो गया है. अमेरिका में अब तक करोना से 72 लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा दुनिया में के कई देशों में कोरोना का संक्रमण जारी है। 

चीन के अलावा यहां देखें किस देश में कितने लोग संक्रमित हैं.

  • हांगकांग 94 (2 की मौत)
  • मकाऊ 10
  • दक्षिण कोरिया 3736 (20 मौत)
  • इटली 1,576 ( 34 मौत)
  • ईरान 978 (54 मौत)
  • जापान 961 (705 क्रूज पर, 12 मौत)
  • सिंगापुर 106
  • फ्रांस 100 (2 मौत)
  • अमेरिका 72 (1 मौत)
  • स्पेन 71
  • जर्मनी 66
  • कुवैत 45
  • थाइलैंट 42 (1 मौत)
  • ताइवान 40 (1 मौत)
  • बहरीन 38
  • ब्रिटेन 35 (1 मौत)
  • मलेशिया 29
  • आस्ट्रेलिया 23 (1 मौत)
  • यूएई 21
  • कनाडा 20
  • ईराक 19
  • नार्वे 17
  • वियतनाम 16
  • स्वीडेन 13
  • नीदरलैंड 10
  • स्वीट्जरलैंड 10
  • ग्रीस 7
  • लेबनान 7
  • क्रोशिया 7
  • ओमान 6

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top