National Voters Day: देश में कहीं से भी डाले जा सकेंगे वोट

voters_day-file-image.jpeg

नई दिल्ली: अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र मे पूर्व निर्धारित पोलिंग बूथ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग  इस दिशा में जल्द ही एक नई शुरुआत करेगा।

गौरतलब है कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और नेशनल वोटर्स डे की पूर्व संध्या पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कई अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही देश में रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट का मॉक ट्रायल शुरू किया जाएगा।

कई योजनाओं पर काम कर रहा है चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी बताया कि चुनाव आयोग भविष्य की इलेक्टोल प्रोसेस के कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि हम पहले ही आईआईटी मद्रास व अन्य इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस मिशन में हम हर दिन आगे बढ़ रहे हैं।

विदेशी वोटर्स के लिए शुरू की जाएगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की इस योजना का लाभ लाखों लोगों को मिलेगा। दरअसल देश में रिमोट वोटिंग शुरू हो जाने के बाद कोई भी वोटर किसी भी मतदान केंद्र से वोट डाल सकेंगे।इतना ही नहीं चुनाव आयोग विदेश में रह रहे वोटर्स के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर विचार कर रहा है।

वर्तमान में ओवरसीज वोटर्स को मत डालन के लिए देश में आना पड़ता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में भी प्रस्ताव विधि मंत्रालय के समक्ष भेजा गया है जिस पर मंत्रालय मंथन कर रहा है।

सी-विजिल ऐप का होगा सही ढंग से इस्तेमाल

इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम आशा करते हैं कि लोग आयोग के सी-विजिल ऐप का भी सही ढंग से इस्तेमाल करेंगे। गौरतलब है कि यह ऐप लोगों को चुनाव के दरम्यान आदर्श आचार संहिता और खर्च का उल्लंघन होने पर रिपोर्ट देने की सुविधा प्रदान करता है। इसे साल 2018 में आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप मं लॉन्च किया गया था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top