क्या बंद हो जाएंगे 100, 50 और पांच रुपये के पुराने नोट?

rbi-file-image.jpg

नई दिल्ली: रिजर्व (Reserve) बैंक (Bank) ऑफ (Of) इंडिया (India) ने उन दावों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि आने वाले दिनों में 100, 50 और पांच रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई (RBI) ने कहा, ”खबरों में दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे।यह रिपोर्ट गलत है।”

इससे पहले पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इन दावों को खारिज किया था। पीआईबी ने कहा, ”एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे. PIB Fact Check में यह दावा फ़र्ज़ी है। RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”

आरबीआई (RBI) 5 रुपए, 10 रुपए और 100 रुपए के नोट बंद करने से पहले लोगो को बैंक में जमा करना का अवसर देगा। खबरों में यह भी कहा गया था कि नोटबंदी में 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद मची अफरा-तफरी को देखते हुए आरबीआई (RBI) कोई पुराना नोट अचानक से बंद नहीं करेगा। इसके लिए पहले मार्केट में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाकर ही पुराने नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top