नए साल से बदल जाएंगे कई नियम, महंगी हो जायेंगी कुछ जरूरते

IMG_20211224_095057.jpg

नई दिल्ली: साल 2021 खत्म होने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। नए साल की शुरुआत होते ही आपके आसपास कई नियम बदल जाएंगे। इन नियमों में बदलाव का असर देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा। गूगल के कई ऐप के नियम, ATM से कैश निकासी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समेत कई नियम बदल जाएंगे। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं।

1 जनवरी से गूगल पर ऑनलाइन (Online) पेमेंट (Payment) से जुड़े नियम बदल जाएंगे। यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देश पर किए जा रहे हैं। नए बदलाव के तहत आपको गूगल के जिन ऐप (App) पर ऑनलाइन भुगतान करना होगा, वो इस प्रकार हैं- गूगल (Google) एड (Ads), यूट्यूब (Youtube), गूगल (Google) प्ले (Play) स्टोर (Store) और कुछ अन्य।

यदि आप गूगल के इन किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीजा या मास्टरकार्ड से भुगतान करना चाहते हैं तो आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit Card) की एक-एक डिटेल डालनी होगी। गूगल अब इन्हें स्टोर नहीं करेगा। अब टोकनाइजेशन सिस्टम के तहत पैसा लिया जाएगा।

ATM से कैश निकासी पर देना होगा ज्यादा चार्ज

एक जनवरी 2022 से ATM से मुफ्त निकासी की सीमा के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की बजाये 21 रुपये ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेंगे। अभी बैंक ग्राहकों को हर महीने पांच बार मुफ्त अपने ATM से पैसे की निकासी की इजाजत देते हैं। मुफ्त निकासी की सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर बैंक 20 रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन एक जनवरी से छठी बार पैसे निकालने पर 21 रुपये और उसपर टैक्स जोड़कर चार्ज देना होगा

बैंक में 10,000 रुपये से ज्यादा जमा कराने पर देना पड़ेगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में सेविंग और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में 10,000 रुपये ही जमा कर पाएंगे। IPPB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस 10,000 की लिमिट से ज्यादा रकम डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोले जाते हैं जिसमें बेसिक सेविंग अकाउंट, सेविंग अकाउंट के अलग-अलग नियम हैं।

1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कई कंपनियों की कारें

अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने शामिल हैं। यह सभी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं। स्कोडा ने अपनी कारों की कीमत में अगले साल से इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1 जनवरी 2022 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top