अगले आर्मी चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे

narvaane-army-file-image.jpg

नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय सेना (Indian Army) के नए चीफ होंगे। इसी साल सितंबर महीने में ही उन्होंने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभाली थी। ऑपरेशन और कमांड का लंबा अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत (Genral Bipin Rawat) के बाद सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक थे। मौजूदा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत (Genral Bipin Rawat) का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इस तरह से नए साल के मौके पर भारतीय सेना (Indian Army) को नए मुखिया मिल जाएंगे। इससे पहले सितंबर 2018 में लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे को ऑपरेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण ईस्टर्न कमांड की जिम्मेदारी दे दी गई थी। तब से ही उन्हें अगले आर्मी चीफ की रेस में माना जा रहा था।

अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे जनरल बिपिन रावत
31 दिसंबर, 2016 को सेना प्रमुख बने जनरल बिपिन रावत (Genral Bipin Rawat) के रिटायरमेंट के बाद चीफ ऑफ डिफेंस बनने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार तीनों सेनाओं की एकीकृत कमांड के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति पर विचार कर रही है। इस फोर स्टार पोजिशन वाले पद का ऐलान अगले कुछ ही दिनों में हो सकता है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top