गलत बैंक अकाउंट में हो जाएं पैसे ट्रांसफर, तो करें ये काम

indian_rupee_3699700_835x547-m.jpg

नई दिल्ली : आज का दौर ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का दौर है जब हम मिनटों में किसी को भी लाखों रुपए ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा जितनी आसान है उतनी ही जोखिम भरी भी है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हम जल्दबाजी में गलत बैंक डिटेल्स डाल देते हैं, जिसकी वजह से वह पैसा किसी दूसरे शख्स के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। जरा सी चूक की वजह से आपको हजारों-लाखों का नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि अगर पैसा ट्रांसफर करते समय कोई गलती हो जाए तो आपको क्‍या करना चाहिए?

तुरंत अपने बैंक को इस बारे में सूचना दें
अगर भूल से आपने दूसरे व्‍यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक को इसकी सूचना फोन या ईमेल से दें। बेहतर यह रहेगा कि आप जल्‍द से जल्‍द ब्रांच मैनेजर से मिलें। इस बात को समझिए कि जिस बैंक के खाते में आपने पैसे ट्रांसफर किए हैं, सिर्फ वही बैंक इस मसले को सुलझा सकता है। अपने बैंक को भूल से हुए ट्रांजैक्‍शन के बारे में विस्‍तार से जानकारी दें। इसमें ट्रांजैक्‍शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे ट्रांसफर हुए हैं आदि शामिल हैं।

कैसे करते हैं इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर?
अगर आपका किसी भी बैंक में इंटरनेट खाता है तो आप ऑनलाइन एनईएफटी और आरजीएफटी के तहत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए बैंक के द्वारा मिले हुए पासवर्ड और यूजनरेम संख्या को ऑनलाइन बैकिंग प्रणाली में डालकर लॉग-इन करें। इसके बाद थर्ड पार्टी ट्रांसफर या सेम बैंक एकाउंट होल्डर के विकल्प पर जाकर, जिसको पैसा भेजा जाना है उसका विवरण भरें। करीब 10 से 12 घंटे के अंदर बैंक वेरीफाई कर आपके खाते को संबंधित खाते से लिंक कर देता है। कई बार आप अकाउंट नंबर भरने में गलती कर देते हैं। हालांकि जिस खाते में पैसा भेजा जाना है उसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए दो बार खाता संख्या डालनी पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि अगर अकाउंट नंबर गलत है तो पैसे खुद ही आपके खाते में वापस आ जाते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो और आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं तो आप इन विकल्‍पों को आजमा सकते हैं।

शिकायत दर्ज करवाएं
जिस बैंक अकाउंट में आपने भूल से पैसे ट्रांसफर किए हैं उस बैंक की ब्रांच जाकर शिकायत दर्ज करवाएं। बैंक अपने ग्राहक की अनुमति के बिना किसी को भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकता। इसके अलावा, बैंक आपने ग्राहकों के बारे में जानकारी भी नहीं देते हैं। इसलिए, आपको शिकयत दर्ज करवाते हुए यह आग्रह करना चाहिए कि भूल से आपने जो पैसे ट्रांसफर किए हैं उसे वापस आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top