Coronavirus Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Nirmala-Sitaraman-1.png

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 78003 पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 2549 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से 298,083 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के मामले 4,428,238 पार कर चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कोरोना वायरस के सभी लेटेस्ट अपडेट्स…

Coronavirus Live Updates:

– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

– देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 78003 हुई और मरने वालों का आंकड़ा 2549 हो गया। पिछले 24 घंटे में 134 मौतें और 3722 नए केस सामने आए हैं।

-महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 25922 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 5547 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 975 लोगों की जान जा चुकी है।

-दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7998 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 106 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2858 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

-गुजरात: कोविड-19 से महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 9267 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 566 लोगों की मौत हो चुकी है और 3562 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

-मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4173 हो गई है, जिनमें से 232 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2004 लोग ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका में 24 घंटे में 1813 मौतें
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1813 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 84059 पहुंच गई है। यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी।

चीन के मामलों से अधिक अमेरिका में मौतें
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनिया में अब तक 43,90,432 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,95,335 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 14,14,779 है जबकि 84,059 मरीज जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर चीन में अब तक 82,926 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,633 लोगों की मौत हुई है। लातिन अमेरिकी देश ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1,80,049 है। मरने वालों के 881 मामले सामने आने के बाद कुल मौतों की संख्या 12,599 हो गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top