दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई खराब , AQI 400 के पार

09_10_2018-pollutionncr_18515371.jpg

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। कई दिनों की राहत के बाद हवा में प्रदूषकों की मात्रा फिर से बढ़ गई है। लोदी रोड इलाके में दर्ज किए गए एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index- AQI) में पीएम 2.5 का स्तर 234 है। वहीं एनसीआर के इलाके गाजियाबाद में यह 400 को पार कर गया है, जो गंभीर की श्रेणी में आता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा खराब होने की शुरुआत आज से शुरू हो गई है लेकिन शुक्रवार के बाद हालात और खराब होंगे। मौसम विभाग का कहना है तापमान गिरने और हवा की गति में कमी आने की वजह से शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बुधवार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर वायु गुणवत्ता 280 दर्ज की गई। वहीं गाजियाबाद में यह 333, गुड़गांव में 266 और ग्रेटर नोएडा में 286 दर्ज की गई थी। भारतीय मौसम विभाग ने आकाश में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान जाहिर किया है। वहीं ठंड भी अपना असर दिखाने लगी है। सोमवार को तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान था।

कितना एक्यूआई अच्छा

एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाए जाने से निकलने वाले धुएं के बढ़ने की आशंका है जिससे दिल्ली में अगले दो दिनों में हवा की गति में गिरावट आ सकती है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top