राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद बोले- मैं अपनी गलती मानूंगा

BKU-file-image-1.jpg

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसान आंदोलन के दौरान हुए जमकर उपद्रव के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राकेश (Rakesh) टिकैत (Tikait) लोगों से लाठी-डंडा साथ लेकर आने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल के बाद किसान नेता ने गलती मानते हुए अपनी सफाई दी है। राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि हमने कहा था कि अपनी लाठी ले आओ। कृपया मुझे लाठी के बिना झंडा दिखाएं। किसान नेता ने कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगा।

किसान नेता ने कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साजिश पिछले दो महीने से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं

राकेश (Rakesh) टिकैत (Tikait) ने कहा कि दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर भी है। यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा। कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा।

जिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ी हैं वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें कि गुरदासपुर के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करीबी माने जाने वाले दीप सिद्धू मंगलवार को लालकिले में घुसकर झंडे फहराने वाले किसानों के समूह में शामिल थे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top