Janta Curfew: मेट्रो पर भी रहेगा जनता कर्फ्यू का असर, DMRC ने जारी की एडवायजरी

Delhi-MetroJanta-Curfew.png
  • 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’, नहीं चलेगी दिल्‍ली मेट्रो।
  • DMRC ने जारी की एडवायजरी, ट्रेवलर्स से घर पर रहने की अपील।
  • बहुत जरूरी हो तभी करें मेट्रो का इस्‍तेमाल, सोशल डिस्‍टेंस मेंटेन रखें।
  • जिस स्‍टेशन पर भीड़ होगी, वहां नहीं रोकी जाएगी मेट्रो।
नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च (रविवार) को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फैसला किया है कि उस दिन मेट्रो नहीं चलेगी। एक बयान में DMRC ने कहा कि यह कदम लोगों के घरों में रहने और सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करने के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए उठाया गया है। दिल्‍ली मेट्रो ने ट्रेवलर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की है जिसमें उसके द्वारा COVID-19 को लेकर उठाए जा रहे स्‍टेप्‍स की इंफॉर्मेशन है।

दिल्‍ली मेट्रो ने पैसेंजर्स को जो एडवाजयरी जारी की है, उसमें लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही मेट्रो लेने की अपील है। इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन रखने को भी कहा जा रहा है। मेट्रो में पैसेंजर्स को खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा एक सीट छोड़कर बैठने को कहा गया है।

COVID-19 के लक्षण वाले न करें ट्रेवल

दिल्‍ली के सभी मेट्रो स्‍टेशंस पर थर्मल स्‍क्रीनिंग का इंतजाम है। पैसेंजर्स की रैंडम स्‍क्रीनिंग की जाएगी। अगर किसी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखते हैं या उसे बुखार है तो उसको फौरन मेडिकल टेस्‍ट और क्‍वारंटाइन के लिए अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। साथ ही कुछ ऐसे स्‍टेशंस जहां पर ज्‍यादा भीड़ होगी तो वहां पर मेट्रो को नहीं भी रोका जा सकता है। ऐसा सोशल डिस्‍टेंस मेंटेन रखने के लिए किया जाएगा।सिचुएशन के हिसाब से मेट्रो के फेरे भी कम किए जा सकते हैं। दिल्‍ली मेट्रो ने सभी से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी फॉलो करने को कहा है। जिस पैसेंजर को COVID-19 जैसे लक्षण हैं, उसे मेट्रो या किसी भी अन्‍य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने से बचने को कहा गया है।

दिल्‍ली के मॉल बंद, खुली रहेंगी किराना की दुकानें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार दिल्ली में सभी मॉलों को बंद करेगी, लेकिन इन मॉलों में स्थित किराना, फार्मेसी और सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल (किराना, फामेर्सी और ेसब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।’’ सरकार ने क्षेत्र में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है।भारत में अब तक 207 मामले
कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में 207 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से 32 विदेशी हैं। 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।

दुनिया में 10 हजार से ज्‍यादा मौतें
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई। जबकि कंफर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 81,199 कंफर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top