दिल्ली में प्रचार का आखिरी दिन मैदान में उतरें सनी से लेकर खली तक

BJP-delhi-file-image.jpg

दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (Election) के प्रचार का आज आखिरी दिन है। पार्टियों के धुआंधार प्रचार से दिल्ली की सड़कों से लेकर गली मोहल्ले तक चुनावी रंग चढ़ गया है। कहीं रोड शो चल रहा है, कहीं भारी भीड़ के सामने नेताजी भाषण दे रहे हैं तो कहीं उम्मीदवार घर-घर दरवाजा खटखटा कर वोट मांग रहे हैं।  ऐसे में राजधानी का नजारा देखने लायक है।

कई इलाकों में अभिनेता और भाजपा (BJP) सांसद सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा प्रचार कराए जाने की मांग लगातार उठ रही थी। आज सनी देओल (Sunny Deol) भी प्रचार के लिए मैदान में कूद पड़े। उन्होंने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा (BJP) प्रत्याशी के लिए रोड शो किया। इस दौरान उन्हें देख भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुट गई। सनी ने सभी से कमल का बटन दबाकर भाजपा (BJP) को वोट देने की अपील की।

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी पार्टी के लिए लगातार जुटे हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने समर्थकों के साथ सीमापुरी इलाके में रोड शो किया। अमित शाह पिछले कई दिनों से दिन-रात भाजपा के प्रचार में लगे हुए हैं। आज उनके साथ लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और मनोज तिवारी भी नजर आए।

वहीं भाजपा (BJP) ने रेसलर महाबली खली को भी चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया है। बुधवार को खली ने चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुमन गुप्ता के लिए मजनू का टिला इलाके में रोड शो कर वोटों की अपील की थी। वहीं कल चुनाव प्रचार करते हुए हरिनगर से भाजपा (BJP) उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय पहुंच गए थे। वहां पहुंच कर बग्गा ने ‘आप’ (AAP) कार्यकर्ताओं से भाजपा (BJP) को वोट देने की अपील की।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top