दिनभर जाम से जूझती रही दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण

traffic-jam-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर कई सड़कें बंद रहने के कारण गुरुवार को लुटियंस दिल्ली में ट्रैफिक जाम लग गया और हजारों लोगों को अपने-अपने गंतव्यों तक जाने में दिक्कतें हुई। धौला कुआं, भीकाजी कामा पैलेस, आईटीओ और प्रगति मैदान में भारी ट्रैफिक जाम लग गया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, रिहर्सल परेड विजय चौक से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई और राजपथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किले तक चली। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रिहर्सल के दौरान राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक ट्रैफिक बाधित रहा। मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहीं, लेकिन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास बंद रहा।

दिल्ली (Delhi) से लगती सीमाओं से बुधवार को रात दस बजे गुरुवार दोपहर को रिहर्सल पूरी होने तक किसी भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया गया। भारी वाहनों को आईएसबीटी (ISBT) सराय काले खां (Sarai Kale Khan )और आईएसबीटी कश्मीरी गेट (ISBT Kashmiri Gate) के बीच गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जाने की अनुमति दी गई। तिलक मार्ग (Tilak Marg), बहादुर शाह जफर मार्ग (Bahadur Shah Zafar Marg) और सुभाष मार्ग (Subhash Marg) पर ट्रैफिक बाधित रहा।

शनिवार से ही बंद हो जाएंगे ये रूट

गणतंत्र दिवस के लिए भी राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक शनिवार को शाम छह बजे से रविवार को परेड खत्म होने तक किसी वाहन को आवाजाही की मंजूरी नहीं दी जाएगी। एक ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सी हेक्सागन-इंडिया गेट पर परेड के तिलक मार्ग पार न करने तक शनिवार को देर रात दो बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा। रविवार को सुबह पांच बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से ट्रैफिक बंद रहेगा।

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूनेस्को के विश्व धरोहरों में शामिल जयपुर शहर और गुजरात के पाटण में मशहूर बावड़ी तथा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की झांकियां दिखाई जाएगी। केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू कश्मीर पहली बार परेड में भाग लेगा। कुल 22 झांकियों में से 16 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा छह मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की होंगी। दिल्ली छावनी में बुधवार को एक कार्यक्रम में इन झांकियों का अनावरण किया गया। असम और मेघालय पूर्वोत्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top