किसान आंदोलन: बैरिकेड तोड़कर दिल्ली पहुंचे किसान

delhi-fermer-file-image.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) बॉर्डर (Border) पर ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले किसान अब दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं। गाजीपुर बॉर्डर से किसान आगे बढ़ते हुए दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क तक पहुंच गए। इससे पहले जब ये किसान अक्षरधाम मंदिर तक पहुंचे थे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे।

शांतिपूर्व प्रदर्शन का दावा करने वाले किसानों के मार्च में जमकर हंगामा हो रहा है। किसानों ने अपना प्रदर्शन भी तय वक्त से पहले शुरू कर दिया।किसान तय रास्ते से हटकर किसान दिल्ली में घुस चुके हैं।

दिल्ली (Delhi) में सैकड़ों ट्रैक्टर घुस चुके हैं। ये सभी संयुक्त मोर्चा किसान संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि उनकी संयुक्त मोर्चा किसान संगठन से बात चल रही है। दिल्ली (Delhi) में घुसे किसानों को मुड़कर बाहर आने के लिए कहा जा रहा है।

प्रदर्शनकारी किसानों के हंगामा जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों के हंगामा करने की अलग-अलग जगह से खबरें आ ही हैं। अब करनाल बाईपास पर दिल्ली के अंदर प्रवेश करने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दी है। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पांडव नगर के पास भी किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग हटाकर आगे बढ़ रहे हैं।

लाल किला पहुंचे किसान

प्रदर्शनकारी किसान अब दिल्ली (Delhi) के लाल किले पहुंच चुके हैं। वहीं आईटीओ के पास पुलिस और किसान आमने सामने आ गए हैं। प्रदर्शनकारी किसान पुलिसकर्मियों पर पथराव कर रहे हैं। जवाब में पुलिस भी आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं।

कुछ मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट बंद

ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हिंसा के चलते डीएमआरसी ने कुछ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों गेट बंद किए. ये स्टेशन हैं- समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, आजादपुर, आदर्श नगर, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइन्स.

किसान नेता राकेश टिकैट का बयान

किसान आंदोलन के नेतृत्व की कमान किसान नेता राकेश टिकैट के हाथों में है। ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हो रही हिंसा पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैट ने कहा, ‘ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।

मेरी जानकारी में ये नहीं है कि किसान हंगामा कर रहे हैं। मैं तो गाजीपुर बॉर्डर पर हूं। यहां ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा हूं। तिरंगा हमारी आन-बान-शान है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा। दिल्ली से किसान वापस लौट जाएंगे।’

दिल्ली के सभी रास्तों पर पुलिस तैनाती बढ़ाई गई

रिंग रोड से कनॉट प्लेस और सेंट्रल दिल्ली की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है। मिंटो ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद कर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पैदल ही जाने को कहा जा रहा है। अग्रसेन ब्रिज पर भी रास्तों में बसें खड़ी कर पुलिस ने रास्ता ब्लॉक कर दिया है।आरएएफ की कंपनी भी तैनात की गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top